ऑफिस में काम करते समय कुछ ज़रूरी बातो का भी ध्यान रखना ज़रूरी होता है जैसे
1) ऑफिस में टीम वर्क बेहद ज़रूरी होता हैं. ऑफिस में कभी भी आप खुद की तारीफ ना करे. इससे आपकी छवि लोगो के लिए अच्छी बनी रहेगी.
2) कभी भी ऑफिस में पर्सनल मेलिंग आदि न करें. इससे आपके पास में बैठे इम्प्लोईस भी आपके कंप्यूटर पर देखने लगते हैं. जो की ठीक बात नही हैं.
3) ऑफिस में हर जाति , धर्म, वर्ग के लोग आते हैं इसलिए कभी किसी को हीन भावना से न देखे और कभी भी ऐसा कुछ न बोले जिससे उन्हें ठेस पहुंचे.
4) ऑफिस में गॉसिप से बचे और ऑफिस में हो रही गॉसिप से भी दूर रहे. आप अपना काम करे और दुसरो को भी काम की सलाह दे.
5) ऑफिस में कभी भी अपने पर्सनल काम के लिए फोन का यूज़ न करें. ऑफिस में अपने फोन से भी पर्सनल बाते करने से बचे.