करण जौहर ने कल रात अपने घर रखी थी एक ग्रैंड पार्टी जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद थे. दरअसल यह पार्टी करण ने अपनी फैशन डिज़ाइनर फ्रेंड क्रिस्टिन के लिए रखी थी जो इन दिनों भारत आई हुई है. इस पार्टी में करीना कपूर ख़ान, आलिया भट्ट, शाह रुख़ ख़ान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फ़रहान अख्तर, सैफ़ अली ख़ान, सुशांत सिंह राजपूत और भी कई सेलेब्स मौजूद थे.
इन सबके अलावा यहां हर पार्टी की शान मलाइका अरोरा और उनकी बहन अमृता अरोरा भी शामिल थी और जहां ये दोनों अपनी बेस्ट फ्रेंड बेबो से मिलती हैं वहां शुरू हो जाता है सेल्फीज़ और ढेर सारी तस्वीरों का सिलसिला. यही नहीं, सबसे अनोखी और दिल जीतने वाली तस्वीर तो आलिया भट्ट और श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर की है.
रणवीर-दीपिका, सिद्धार्थ-आलिया को एक साथ इस पार्टी में एंट्री करते हुए की तस्वीर आपने देखी ही होगी यहां देखिये इस पार्टी की कुछ अन्दर की तस्वीरें. इन तस्वीरों में आपको मलाइका, बेबो, अमृता, करण बहुत से लोग दिखाई देंगे और इन तस्वीरों को देख कर यह साफ़ पता चल रहा है कि ये स्टार्स इस पार्टी को कितना एन्जॉय कर रहे है.