देहरादून। भारत के खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र हम बात कर रहे है देवनगरी उत्तराखंड के बारे में उत्तराखंड में वैसे तो हमे कई जानवर देखने को मिल जाएंगे लेकिन हाल ही में उत्तराखंड के डोईवाला में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां सड़क किनारे खड़ी हुई एक कार में अजगर घुस गया. इस घटना के बाद लोगों में काफी अफरा तफरी मच गई. इस दृश्य को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर को कार से निकालने की कोशिश में उसने एक शख्स को डंस लिया. बता दें कि यह पूरा मामला डोईवाला के रेलवे रोड का है. यहां एक कार सड़क के किनारे खड़ी हुई थी.
दुकानदारों ने अजगर को कार के इंजन में घुसते देखा. अजगर को देखते ही दुकानदार घबरा गए. उन्होंने इसकी सूचना कार के मालिक को दी तो, वह दौड़कर मौके पर पहुंचे. कार से सांप को निकालने के लिए सपेरे को बुलाया गया. काफी देर उसे निकालने की कोशिश के बाद भी जब सांप नहीं निकला तो वहां खड़े सूरज थापा नाम के शख्स ने कार का बोनट उठाया. इसके बाद अजगर ने बाहर निकलते ही उस शख्स की उंगली में काट लिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है. फिर बाद में काफी कड़ी मशक्कत के बाद इस उत्पाती अजगर को काबू में किया गया.