किंग खान और अबराम का स्टनिंग अवतार

Entertainment

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान वैसे तो इन दिनों डायरेक्‍टर इम्तियाज अली की फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को गुजरात में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच हुए मैच के लिए शाहरुख पंजाब से सीधे गुजरात पहुंच गए। राजकोट में हुए इस मैच में शाहरुख खान तो अपनी टीम का खड़े होकर समर्थन कर ही रहे थे, लेकिन सबकी नजरें अगर किसी की ओर गईं तो वह थे शाहरुख का बेटा अबराम।

शाहरुख खान के यह नन्‍हें नवाब वैसे तो कई मौकों पर पापा के साथ नजर आ जाते हैं लेकिन स्‍टैडियम में शाहरुख और उनके इस छोटे बेटे में एक चीज कॉमन थी और वो था इन दोनों का टैटू। शाहरुख खान कई बार यह बता चुके हैं कि उनके छोटे बेटे अबराम को फोटो खिंचवाने का और पापा के साथ रहने का काफी शौक है, लेकिन लगता है अबराम ने अभी से अपने पापा को फॉलो करना शुरू कर दिया है।

राजकोट में हुए इस मैच को कोलकाता की टीम ने 10 विकेट से जीता और शानदार जीत से पूरा स्‍टेडियम गूंज गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और मैच जीत लिया। ऐसे में जाहिर है कि शाहरुख काफी खुश थे। इस बीच वह बार-बार उठ कर अपनी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे थे। इस दौरान अबराम भी मैच का पूरा मजा ले रहा था। अपने पापा की टीम की इस जीत में अबराम भी काफी खुश नजर आए।