किंग खान के साथ में दीपिका की जगह अनुष्का करेंगी रोमांस

Entertainment

शाहरुख खान को लेकर आनंद एल राय एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें शाहरुख बौने की भूमिका निभाएंगे.इस फिल्म के लिए दो हीरोइनों की जरूरत है.आनंद पहली बार इतनी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं और किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं.हीरोइन भी वे टॉप की चाहते हैं.काफी विचार करने के बाद उन्होंने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को चुना.

Image result for shahrukh khan,anushka sharma,deepika padukone,katrina kaif,anand l rai,bollywood,

दीपिका और कैटरीना बिलकुल भी एक-दूसरे को पसंद नहीं करती हैं.इसलिए दोनों को साथ चुनते ही कहने वाले कहने लगे कि इन दोनों को साथ लेकर फिल्म बन ही नहीं सकती और ऐसा होता भी नजर आ रहा है.दीपिका को पहले चुना गया था, इसलिए कैटरीना असहज थीं कि उनका रोल छोटा हो सकता है, लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया ऐसा नहीं होगा.इससे दीपिका बुरा मान गईं.

खबर है कि दोनों अभिनेत्रियां साथ में काम नहीं करना चाहती हैं और यह बात आनंद एल राय को बता दी गई है.शाहरुख खान के दोनों अभिनेत्रियों से अच्‍छे रिश्ते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला लेने की जवाबदारी आनंद को सौंप दी है.सूत्रों का कहना है कि आनंद दीपिका को हटा कर अनुष्का शर्मा को लेना चाहते हैं.अनुष्का से बातचीत भी शुरू हो गई है.’जब तक है जान’ में कैटरीना और अनुष्का साथ काम कर चुकी हैं और उनके बीच अच्छी दोस्ती भी है।