किंग खान पर अभय का हमला 

Entertainment

चमड़ी गोरी करने का दावा करने वाली क्रीमों का प्रचार करने वाले बॉलीवुड के ताक़तवर अभिनेताओं पर आक्रमक हमला कर अभिनेता अभय देओल सोशल मीडिया पर छा गए हैं। ट्विटर पर लोगों ने अभय को हिम्मतवाला अभिनेता करार दिया है। फेयरनेस क्रीम को लेकर शाहरुख़ जैसे अभिनेताओं पर हमला करने के कारण अभय ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे थे। अंशु छिब्बर नाम के एक ट्विटर हैंडलर ने लिखा है, ”अभय देओल ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट से बिल्कुल सही बहस शुरू की है।

आख़िर बॉलीवुड के बड़े स्टार क्यों फेयरनेस क्रीम का प्रचार कर रहे हैं?” महिला अधिकारों को लेकर मुखर रहने वालीं कविता कृष्णन ने लिखा है, ”नस्लवाद और लिंगभेद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए शुक्रिया अभय।”सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोगों ने अभय की प्रशंसा की है।

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अभय को काम नहीं मिल रहा है इसलिए ऐसा बोल रहे हैं।बॉलिवुड अभिनेता अभय देओल ने इंडस्ट्री के बड़े सितारों को आक्रामक प्रहार किया था। अभय ने चमड़ी गोरी करने का दावा वाली क्रीम के प्रचार करने वाले सभी बड़े अभिनेताओं को निशाने पर लिया था। फ़ेसबुक पर लगातार की गई कई पोस्ट में अभय ने शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, सोनम कपूर और शाहिद कपूर पर हमला किया है।