कितनी भी तंग जगह हो लेकिन यह शख्स कर देता है ऐसे कार पार्क

OMG!

बहुत ही तंग जगह में गाड़ी पार्क करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन जर्मनी के रॉनी वेक्सलबेर्गर नामुमकिन सी जगह में चंद सेकेंड के भीतर गाड़ी पार्क कर देते हैं. जर्मनी के रॉनी वेक्सलबेर्गर पार्किंग के मामले में विश्व चैंपियन हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. संकरी से संकरी जगह में भी वह धीरे धीरे संभलकर गाड़ी नहीं लगाते, बल्कि फर्राटा भरते हुए चंद सेकेंड में गाड़ी पार्क कर देते हैं. इस वीडियो में देखिए रॉनी का गाड़ी पार्क करने का अंदाज.

https://www.youtube.com/watch?v=jeFNunnYiKY