किम ने कंगाल होने वाली बात को बताया अफवाह

Entertainment

मोहब्बतें’ से किम शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में केन्याई बिजनेसमेन अली पुंजानी के साथ उन्होंने घर बसा लिया था। खबरें थीं कि ‘मोहब्बतें’ फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा को उनके बिजनेसमैन पति अली पुंजानी ने छोड़ दिया है और वह किसी को डेट कर रहे हैं।

इन खबरों को किम ने ट्वीट करके खारिज किया।किम ने ट्वीट किया, ‘आप थाइलैंड में कोल्डप्ले म्यूजिक कॉन्सर्ट अटेंड करते हुए वीकेंड बिताते हैं। लेकिन जब वहां से वापस आते हैं तो आपको पता चलता है कि खबरें उड़ रही हैं कि आप कंगाल हो चुके हैं। ऐसी बेसलेस खबरें छापने से पहले खुद मेरे मुंह से सुनिए, ऐसा कुछ नहीं है।अली से शादी करने के बाद किम ने अपना बॉलीवुड करियर छोड़ दिया था।

खबरों के मुताबिक वह पति के बिजनेस में मदद कर रही थीं जो कि केन्या में होटल की चेन के मालिक हैं। शादी के बाद किम उनके होटल चेन की सीईओ बन गईं थीं लेकिन अलग होने के बाद उन्होंने ये पोस्ट भी छोड़ दी। इसी कारण ये अटकलें लगाई गईं कि पति से अलग होने के बाद किम को फाइनेंशियल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वो मुंबई में जॉब तलाश कर रही हैं।