एक कहावत है कि ऊपरवाला जब देने पर आता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बात सच भा साबित हुई है. 65 साल के जोस ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी किस्मत एक पल में बदलने वाली है. जोस को अपने खेत में ऐसा खजाना मिला कि उसकी चर्चा अब दुनिया भर में होने लगी है.
मामला कोलंबिया का है जहां 65 साल के जोस मैरियेना कार्टोलोस को खुदाई के दौरान खेत में नीले रंग का डब्बा नजर आया. अचानक खेत में मिले इस नीले डिब्बे को देखने के बाद जोस पहले तो हैरान हुए, लेकिन बाद में उन्होंने हिम्मत करके डिब्बे को खोला तो हैरान रह गए. जोस को मिले नीले रंग के डब्बे में करीब 4 हजार करोड़ रुपये से भरा था.
गरीब परिवार में जन्मे जोस ने कभी नही सोचा था कि एक दिन उनकी किस्मत ऐसे करवट बदलने वाली है. जोस के पास एक खेत है. जिस पर ऑयल प्लांटेशन लगा हुआ है. इस आयल प्लांटेशन के कारण सरकार से उन्हें 2 लाख रुपये मिले थे. लेकिन अब अचानक से 4 हजार करोड़ रुपए मिलने से उनकी जिंदगी बदल गई.