किसी भी व्यक्ति के साथ पहली मुलाकात बहुत अहमियत रखती है। अधिकतर लोग किसी के साथ पहली बार मिल कर ही उसके स्वभाव के बारे में जान लेते है हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति है। अंग्रेजी में यह कहावत भी है कि फर्स्ट इंप्रैशन इस द लास्ट इंप्रैशन। इसके लिए हमेशा किसी से भी जब पहली बार मिले तो उसे इतना इंप्रैस करें कि वह व्यक्ति आपको कभी भूल न सके। इसके लिए कुछ बेहतरीन तरीकों को अपनाया जा सकता है जिससे इंप्रैशन बढ़िया बन सके।
1. हैलो
इंटरव्यू के लिए या किसी मीटिंग में जब जाएं तो सबसे पहले बड़े तरीके से हैलो बोलें। इसी हैलो से ही आपका इंप्रैशर उन पर पड़ जाता है।
2. बातचीत का तरीका
बात करने के तरीके से भी दूसरों को इंप्रैस किया जा सकता है। हमेशा काम की जगह पर एक सलीके से बात करें। मुंह से एक भी गलत बात निकलने से इंप्रैशन खराब हो सकता है।
3. कपड़े
हमेशा अवसर के हिसाब से ही कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। ड्रैसिंग स्टाइल से भी इंप्रैशन खराब हो सकता है। ऑफिस में हमेशा कुछ बढ़िया लेकिन सोबर ड्रैस ही पहनें जिससे देखने में लुक अच्छी लगेगी।
4. चलने का ढंग
चलने के ढंग से भी व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। कभी भी कंधे झुकाकर या शरीर को ढीला छोड़कर नहीं चलना चाहिए।
5.आई कॉन्टैक्ट
पहली मुलाकात के दौरान हमेशा बात करते समय सामने वाले की आंखों में देख कर बोलें जिससे अापके अंदर का कॉन्फिडैंस बाहर निकलेगा और सामने वाले को भी बात करने में बढ़िया महसूस होगा।