कीचड़ में नहाना होता है काफी लाभदायक, दूर दूर से आते है यहाँ लोग

OMG!

अजरबैजान का गोबुस्तान नेशनल पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है. यहां करीब 20 ज्वालामुखीय कुंड हैं. इनमें नहाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है. अजरबैजान के गोबुस्तान नेशनल पार्क के कुंडों में स्नान करने के लिए हर साल दुनिया भर से हजारों सैलानी आते हैं.

अजरबैजान की गिनती उन देशों में होती है जहां सबसे बड़े कुंड हैं. गोबुस्तान में करीब 20 साल बाद कीचड़ से भरा ज्वालामुखी सक्रिय होता है, इस दौरान कीचड़ काफी दूर दूर तक फैल जाता है.

कई लोगों को लगता है कि कीचड़ से भरे इन कुंडों में स्नान करने से सांस और त्वचा की बीमारियों से राहत मिलती है. मानव विज्ञानियों का अनुमान है कि कीचड़ के इन कुंडों को हजारों साल पहले इंसान से खोजा और इनका इस्तेमाल करना शुरू किया.