कुंदन शाह को याद कर Actor पवन मल्होत्रा हुए भावुक

Entertainment

बॉलीवुड फ़िल्मों के ख्यात निर्देशकों में शुमार निर्देशक कुंदन शाह जिनका आज दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया है. उनके निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने भी दुःख व्यक्त किया है. आपको बता दे कि, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ एक कल्ट फिल्म साबित हुई. दर्शक आज भी इसे काफी दिलचस्पी लेकर देखते हैं. इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. कुंदन शाह अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी फिल्मों और धारावाहिकों की रचनाएं ऐसी रही हैं, जिन्हें दर्शकों के जेहन में हमेशा जिंदा रहेंगी. एक दौर में कुंदन शाह ने कई टेलीविजन शोज़ का भी निर्माण किया. वागले की दुनिया, सर्कस, ये जो है जिंदगी जैसे कई शोज़ का निर्माण किया. शाहरुख़ ख़ान के शुरुआती करियर में भी कुंदन शाह की अहम भूमिका रही है. खुद शाहरुख़ भी इस बात को दोहराते रहे हैं. मशहूर कलाकार पवन मल्होत्रा जिन्होंने कुंदन शाह के लिए न सिर्फ एक्टर के रूप में काम किया है, बल्कि उनके कई प्रोजेक्ट में उन्होंने प्रोडक्शन की भी कमाल संभाली है. वह कुंदन शाह को याद करते हुए अपनी यादें शेयर करते हुए बताते हैं कि मुझे याद है मुझे बतौर असिस्टेंट मुंबई में पहला काम ही कुंदन के साथ किया था. मैं उनका प्रोडक्शन असिस्टेंट बना था. फिल्म जाने भी दो यारो में मैं असिस्टेंट बन गया था उनका. बाद में मैंने नुक्कड़, सर्कस और बाकी शोज़ में भी काम किया. उनके निधन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने तो शोक जताया ही है साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

————————————–