सोनू निगम के अजान मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है तथा एक मौलवी ने तो सोनू पर फ़तवा जारी करते हुए यह तक कह दीया था कि, जो सोनू का सिर मुंडवाकर लाएगा उसे 10 लाख का इनाम दिया जाएगा. जी हाँ, विवादित ट्वीट के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था.
सोनू के इस अजान संबधी मामले में जहां हर कोई उनका तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे है तो वही अब इस मामले में हमेशा से ही अपने बयानों के चलते उछलकूद करने वाले केआरके यानि जनाब कमाल राशिद खान ने भी कुछ ठंडा ठंडा बयान दिया है. जी हाँ, केआरके ने सोशलमीडिया साइट्स ट्विटर के जरिए सोनू निगम का पक्ष लिया और सोनू ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट भी किया.
केआरके उर्फ़ कमाल राशिद खान ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि,’अब कुछ सी ग्रेड के इडियड प्रड्यूसर्स भी सोनू निगम को बायकॉट की धमकी दे रहे हैं. अगर मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो उसमें सभी गाने सोनू निगम ही गाएंगे.’ केआरके के इस ट्वीट को सोनू निगम ने मंगलवार को री-ट्वीट करते हुए शुक्रिया लिखा.