वियतनाम के हनोई में एक शख्स ने अपने कुत्ते को बेहद खतरनाक स्टंट के दौरान अपनी बाइक चलाने को दे दी, जिसके बाद उनके ऊपर 320 डॉलर का जुर्माना लगा दिया गया. हनोई में ली गई इस खतरनाक स्टंट की तस्वीर में एक कुत्ते को बाइक की स्टियरिंग संभालते हुए और अपने दोनों आगे के पंजों से हैंडल को पकड़े हुए देखा जा सकता है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह बेहद ख़तरनाक स्टंट था. हानोई के पुलिस अफ़सर ने कहा, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और कुत्ते के मालिक को इसके लिए कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. आरोपी शख्स को बाइक चलाते वक्त अपने दोनों हाथ फ्री-छोड़ने के आरोप में कम से कम 230 से 320 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है. यह रकम हेलमेट न पहनने के कारण बढ़ भी सकती है.