दिल्ली के विवादास्पद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके प्रमुख सहयोगी कुमार विश्वास का भी विश्वास टूट गया है. कुमार विश्वास ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने केजरीवाल का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उन्होंने जो बातें कहीं हैं उससे साफ है कि उनके निशाने पर कौन है? कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति का पर्व लेकर दिल्ली में सरकार बनाएंगे और उसके बाद आप ही के लोग भ्रष्टाचार के घेरे में होंगे और आप मौन हो जाएंगे और उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे तो लोग आपसे सवाल पूछेंगे.
साफ है कि व्यवस्था बदलने और भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आनेवाली आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुमार विश्वास ने भले ही शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया है लेकिन साफ है कि वे आप संयोजक पर ही निशाना लगा रहे है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर भी राजनीति करना चाहते हैं.
केजरीवाल पर सवाल उठाने के साथ ही विश्वास ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि जब मुरली मनोहर जोशी लालचौक पर तिरंगा फहराने गए, तो अभी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस यात्रा के संयोजक थे. अच्छा लगता है जब पीएम दीवाली की छुट्टी में सियाचिन जाते हैं.