आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास ने एक वीडियो में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी. इस वीडियो ने अरविन्द केजरीवाल को अंदर तक हिला दिया है. अरविन्द केजरीवाल ने कुमार विश्वास के इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बहुत शानदार वीडियो. अंदर तक हिला देता है. जरूर देखें.’
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुमार विश्वास ने एक वीडियो के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि, अगर आप भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर सरकार में आओगे और फिर अपने ही लोगों द्वारा भ्रष्टाचार करने पर चुप हो जाओगे तो फिर लोग सवाल पूछेंगे ही.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में कश्मीरी युवक द्वारा सीआरपीएफ के जवान के साथ बदसलूकी करने पर कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आप राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार में आओगे और इसके बावजूद जवान यूं पिटेंगे तो सवाल पूछे जाएंगे. आखिर राष्ट्रवाद के नाम पर बनाई गई सरकार होने के बावजूद जवानों को हाथ लगाने की किसी की हिम्मत कैसे हो गई.