भारतीय नागरिक कुलभूषण को पाकिस्तान की और से सुनाई गई फांसी की सजा के बाद लोगों ने पाकिस्तान का विरोध करना शुरू कर दिया है. लोग सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे है.
भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को कानून और न्याय के मूलभूत नियमों को अनदेखा करते हुए दी गई मौत की सजा को अगर पाकिस्तान तामील करता है तो यह सुनियोजित हत्या होगी.
विदेश सचिव एस जयशंकर ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर बेहद कड़े शब्दों का डिमार्शे दिया जिसमें कहा गया है कि जिस कार्यवाही के आधार पर जाधव को यह सजा दी गई है वह हास्यास्पद है और उनके खिलाफ कोई विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है.