कुलभूषण के सपोर्ट में आये अदनान, पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा

Entertainment

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बता कर फांसी की सजा सुनाये जाने के पाकिस्तान के फैसले को वाहियात हरकत बताते हुए ख़ूब खरी खोटी सुनाई है. भारतीय नागरिकता हासिल कर चुके अदनान सामी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये एक वाहियात, बचकाना और सरासर गलत निर्णय है. अदनान सामी ने कहा कि “मैं अभी अभी यूके से वापस आया हूं और मैंने अभी सिर्फ ऊपरी तौर पर इस खबर को देखा है.

लगता है पाकिस्तान का यह एक और नया नाटक है. यह निर्णय बहुत ही वाहियात है.” अदनान सामी ने दुःख जताते हुए पाकिस्तान को यह सलाह भी दी कि इस तरह की सजा वहां लूटपाट मचाने वालों को भी काश इतनी जल्दी दी जाती. पाकिस्तान को चुनौती देते हुए अदनान सामी ने यह भी कहा कि निर्णय लेना है तो और भी मामलों में इतनी जल्दी निर्णय लेकर दिखाएं.

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव का ईरान से अपहरण कर पाकिस्तान में ले जाकर वहां की एजेंसियों ने उन्हें जासूसी करने का आरोप लगा दिया और बाद में फांसी की सजा सुनाई गई. भारत सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख़ अपनाते हुए कहा है कि अगर कुलभूषण के साथ कुछ भी हुआ तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.