कुलभूषण को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने कहा : नहीं झुकेंगे

Society
कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में पाकिस्तान की तीखी आलोचना हो रही है. इस बीच खबर है कि जाधव की फांसी के मुद्दें पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जाधव को फांसी दिए जाने के लिये प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हामी जरुरी है जिसके लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को विश्वास में लेने के लिए यह मुलाकात की है. सूत्रों ने यह भी बताया कि नवाज शरीफ और सेना प्रमुख  के बीच काफी देर तक चर्चा चली. इस दौरान दोनो के बीच किसी तरह के दबाव के आगे न झुकने के लिए सहमति बनी है.
गौरतलब है कि सैन्य फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की ओर से आतंकवाद और जासूसी के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर सेना अधिनियम 46 के तहत जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने की की पुष्टि की थी.