कृति की ड्रेस बनी परेशानी

Entertainment

एकट्रैस कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म ‘राब्ता’ लॉन्च हो गया है। हाल ही में दोनों ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे। इवेंट में कृति प्रिंटेड डेमे टॉप के साथ मिनी स्कर्ट में पहुंची। कृति इस ड्रैस में काफी हॉट लग रही थीं लेकिन उनका स्कर्ट इतना छोटा था कि उन्हें बैठने में काफी दिक्कतों में सामना करना पड़ा।

बता दें कि इवेंट में जब कृति को बैठना था तो उन्होंने चेयर की तरफ जाकर सुशांत को इशारा किया। सुशांत इशारा मिलते ही कृति के सामने आकर खड़े हो गए और डायरैक्टर से बात करने लगे। तब तक कृति अपनी स्कर्ट एडजस्ट करते हुए चेयर पर आराम से बैठ गईं।

कृति को कंफर्टेबल देख सुशांत सामने से हटकर वापस अपनी जगह पर बैठ गए। सुशांत की इस समझदारी से कृति वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से तो बच गईं, लेकिन ये सारा वाकया कैमरे में जरूर कैद हो गया। कृति इस ड्रैस के साथ कितनी असहज थीं, यह भी इवेंट में साफ दिखाई दे रहा था। ट्रेलर लॉन्च के कई वीडियोज में कृति अपनी स्कर्ट एडजस्ट करती नजर आ रही हैं।