दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुसिबतें थमने का नाम नहीं ले रही. पहले शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट और अब गिरफ्तारी का जमानती वारंट जारी किया गया है. जी हां, असम की स्थानीय अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
असम की एक स्थानीय अदालत ने केजरीवाल द्वारा पिछली सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर ये वारंट जारी किया है. आपराधिक मानहानि मामले में केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में समय की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी.
केजरीवाल की तरफ से एमसीडी चुनावों में व्यस्तता का हवाला दिया गया था. दरअसल केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर की गई टिप्पणी को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था.