आज भी देश में कई जगह बच्चे अपनी जान पर खेल कर स्कूल पहुंचते है. कहा जाता है कि इसका मुख्य कारण प्रशासन की असुविधा और लापरवाही बनी हुई है. इसके विपरीत जापान में इसके उलट एक हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्र के लिए रेलवे स्टेशन को बंद करने के फैसले को टाल दिया गया है.
सुनने में आता है कि जापान के होकाइदो आइसलैंड के कामी-शिराताकी गांव के एक रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला हो चुका था. ऐसे इसलिए क्योकि इस स्टेशन से कोई भी आवाजाही नहीं करता था.
लेकिन सरकार को जैसे ही यह पता चला कि यहाँ से एक हाई स्कूल की छात्रा सफर करती है और उसके पास स्कूल जाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है. तो सरकार ने तुरंत स्टेशन बंद करने के फैसले को ख़ारिज कर दिया और स्टेशन को केवल उस छात्रा के लिए चालू रख दिया गया. मामले में सरकार का यह कहना है की छात्रा द्वारा हाई स्कूल पास करने पर स्टेशन को हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा.