दुनिया के सभी देशों में आय को लेकर असमानता बनी हुई है. एक सर्वे के अनुसार यह सामने आया है कि दुनिया के 62 सबसे अमीर लोगों के पास दुनियाभर के गरीबों की 50 फीसदी आबादी के बराबर धन-संपदा है. खास बात यह है कि इन 62 अमीरों में केवल 9 महिलाए है. 2010 से इन अमीरों की संपत्ति करीब 500 अरब डॉलर बढ़कर 1,760 अरब डॉलर हो गई.
राइट्स समूह ऑक्सफैम का कहना है कि, 2010 के बाद से दुनिया की सबसे गरीब आबादी में से 50 प्रतिशत की संपत्ति करीब 1,000 अरब डॉलर घटी है. यानी उनकी संपत्ति में 41 प्रतिशत की जोरदार गिरावट आई है. जबकि इस समय में वैश्विक आबादी में करीब 40 करोड़ लोगों का इजाफा हुआ है. सर्वे के अनुसार 2010 में दुनिया की सबसे गरीब आबादी के 50 प्रतिशत के पास जितनी धन संपदा थी, उतनी ही संपत्ति दुनिया के 388 सबसे अधिक अमीर लोगों के पास थी.