कैटरीना कैफ के साथ काम काफी अच्छा लगा : डावर

Entertainment

एक्ट्रैस कैटरीना कैफ और रनबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ की अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है. कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने कहा है कि फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ में कैटरीना कैफ के साथ काम करना काफी अच्छा लगा. 55 वर्षीय कोरियोग्राफर ने कटरीना के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर सांझा की. अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ भूमिका निभाई है.

Image result for jagga jasoos,ranbir kapoor,katrina kaif,bollywood,shiamak davar

श्यामक ने ट्वीट किया, ‘कैटरीना के साथ यह तस्वीर बहुत अच्छी लगती है. आपके साथ जग्गा जासूस के लिए काम करना काफी अच्छा लगा. अगली शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है.बसु लिखित इस फिल्म में कैटरीना के अलावा सौरभ शुक्ला, अदह शर्मा और सयानी गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Image result for jagga jasoos,ranbir kapoor,katrina kaif,bollywood,shiamak davar