विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैलास मानसरोवर के यात्रियों को अनुदान की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने के लिये आज सराहना की. श्रीमती स्वराज ने यहां विदेश मंत्रालय में वर्ष 2017 के कैलास मानसरोवर यात्रियों का ड्रॉ निकाले जाने के मौके पर समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हैं जिन्होंने कैलास मानसरोवर के यात्रियों के लिये अनुदान की राशि एक लाख रुपये कर दी है.
उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा की राज्य सरकारों ने विज्ञापनों के माध्यम से कैलास मानसरोवर की यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जिससे आवेदकों की संख्या सबसे अधिक रही. इसी वजह से इस साल नाथू ला के मोटरेबुल रोड से होने वाली यात्रा में एक बैच बढ़ाया गया है.
विदेश मंत्री ने बताया कि इस साल कुल 4,442 लोगों ने आवेदन किया था जिनमें से 1454 यात्री कैलास मानसरोवर जा सकेंगे. आवेदकों में 1139 महिलायें और 826 वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे. नाथू ला मार्ग से 50-50 के आठ जत्थे और पुराने लिपुलेख दर्रे से होकर 60-60 के 18 जत्थे जायेंगे. 2170 यात्री प्रतीक्षा सूची में रखे गये हैं.
श्रीमती स्वराज ने बताया कि पहले नियम था कि एक जत्थे में एक परिवार के दो से अधिक सदस्य नहीं जा सकते थे. लेकिन, यात्रियों ने दलील दी थी कि वृद्ध दंपत्तियों के साथ उनके दो बच्चों को भी अनुमति दी जानी चाहिये ताकि किसी अप्रिय स्थिति में देखभाल की जा सके. उन्होंने बताया कि इसीलिये इस साल से एक जत्थे में एक परिवार के चार लोगों को एक साथ जाने की इजात्रत दी गयी है.