कैलिफोर्निया के स्कूल में हुई गोलीबारी, 2 लोगों की मौत

Society

अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर के एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में से एक स्कूल की महिला टीचर है और एक आठ साल का स्टूडेंट है. स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने अपनी पत्नी को मारने के लिए गोली चालाई थी. हमलावर का नाम सेड्रिक ऐंडरसन है. बताया जा रहा है कि ये शख्स बीते एक महीने से अपनी पत्नी से किसी विवाद को लेकर अलग रह रहा था.

हमले में एक स्टूडेंट घायल है. स्टूडेंट का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हमलावर सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचा और वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि उसे अपनी पत्नी को कोई सामान देना है. स्टाफ उसे क्लासरूम लेकर पहुंचा और हमलावर ने बिना कोई बात किए गोली चला दी. इस वारदात के बारे में सैन बर्नडीनो पुलिस प्रमुख ने ट्विटर पर इस हमले की जानकारी दी.

पुलिस क्लासरूम के भीतर हुई इस वारदात को मर्डर सूइसाइड मानकर चला जा रही है. वारदात के बाद घायल हुए 2 स्टूडेंट्स को अस्पताल ले जाया गया था, जबकि बाकी स्टूडेंट्स को सुरक्षा के लिए नजदीक के हाई स्कूल में पहुंचा दिया गया था.