कोच्चि में खुला भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्कूल

OMG!

कोच्चि में भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्कूल खुला है, अर्नाकुलम जिले के थ्रिक्काकरा में खुले इस स्कूल का नाम सहज इंटरनैशनल है. इसका उद्घाटन ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता कल्कि सुब्रमण्यम ने किया. उम्मीद की जा रही है कि इससे ट्रासंजेंडर्स को शिक्षा का समान अवसर मिलेगा. नए लर्निंग सेंटर से उनको अपनी पढ़ाई जारी रखने और दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में बैठने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा यहां छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स, सिलाई, कार्बनिक खेती, व्याख्यान, व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक वी.एस.रवींद्रन ने बताया कि यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शिक्षा का वैकल्पिक केंद्र एनआईओएस का विशिष्ट मान्यता प्राप्त संस्थान होगा.