कोहली की ऑडी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने वाला मास्टरमाइंड धराया

Society

नई दिल्ली के 500 करोड़ रुपए के ठाणे कॉल सेंटर घोटाले का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ सैगी को मुंबई पुलिस ने मुंबई हवाईअड्डे पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह दुबई से भारत लौटा रहा था. पिछले साल घोटाला सामने आने के बाद से ही यह फरार था. सैगी के कई चौकाने वाले खुलासों में से एक यह कि सैगी ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से उनकी 2.3 करोड़ की ऑडी 60 लाख रुपये में खरीदी और उसे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था.

सागर ठक्कर उर्फ सैगी ने विराट कोहली से यह ऑडी साल 2016 मई में खरीदी थी. कोहली से उनकी 2.3 करोड़ की ऑडी 60 लाख रुपये में खरीदी थी. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि कोहली गाड़ी के खरीदार को नहीं जानते थे, क्योंकि यह डील एक कार ब्रोकर ने कराई थी. फिलहाल यह बेशकीमती लग्जरी गाड़ी ठाणे क्राइम ब्रांच के कब्जे में है. ठाणे कॉल सेंटर घोटाले ठाणे में करीब आधा दर्जन कॉल सेंटरों के जरिए यह घोटाला वर्ष 2013 से चल रहा था.

इसमें अमेरिका में रह रहे कम से कम 15,000 कर दाताओं को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने पिछले साल ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित कॉल सेंटरों पर छापा मारने के बाद इस घोटाले का भंडाफोड़ हुआ था. पुलिस दल ने गिरोह में शामिल अहमदाबाद स्थित पांच कॉल सेंटरों पर भी छापा मार कर उन्हें बंद कर दिया था.