कोहली को पसंद नहीं आया जडेजा का नया लुक, उड़ाया मजाक

Sports

गुजरात लायंस को 21 रन से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस IPL की दूसरी जीत दर्ज़ की. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा अपने नए लुक में नज़र आए. घनी दाढ़ी की जगह जडेजा अब मूछों और डकटेल बीयर्ड स्टाइल में दिखाई दिए. वहीं कर्ली बालों को जडेजा ने स्ट्रेट करा लिया है. बैंगलोर के खिलाफ जडेजा पहली बार इस नए लुक में मैदान पर दिखाई दिए. लेकिन जडेजा के साथी खिलाड़ियों को उनका ये नया अवतार शायद बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

IPL की वेबसाइट पर मैच के बाद की एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इस फोटो में खिलाड़ी हंसी-मज़ाक करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, गुजरात लायंस के प्रवीण कुमार और रवींद्र जडेजा एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

विराट कोहली- रवींद्र जडेजा की तरफ इशारा करते हुए हंस रहे हैं. विराट कोहली के हंसने की वजह का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन उनके हंसने के अंदाज़ से ऐसा लग रहा है, जैसे जडेजा का ये न्यू स्टाइल कोहली को काफी फनी लगा और इसीलिए टीम इंडिया के कप्तान कोहली-जडेजा के नए लुक का मज़ाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.