कोहली ने अफरीदी को भेजा खास तोहफा, कहा : आपके खिलाफ खेलने में मजा आया

Sports

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही अभी क्रिकेट बंद हों लेकिन दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हैं. दोनों ही टीम की दोस्ती एक बार फिर सामने आई. इस बार इसे सामने लाया भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली. कोहली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान क्रिकेट के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को खास तोहफा भेजा है. कोहली ने अपनी एक टी-शर्ट भेंट की है. इस टी-शर्ट पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ भी हैं.

अपने टी इस टी-शर्ट पर कोहली ने अफरीदी के लिए संदेश भी लिखा – शाहिद भाई, शुभकामनाएं, ‘आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया.’ कोहली के इस तोहफे को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर अपलोड किया. इस टी-शर्ट में जिनके ऑटोग्राफ नजर आ रहे हैं उनके नाम हैं –  विराट कोहली, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रित बूमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री.

आपको बता दें कि 36 साल के अफरीरीद ने फरवरी में अपने 21 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. अफरीदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 98 टी 20 मुकाबले खेले.  वनडे क्रिकेट में उन्होंने 395 विकेट भी झटके तो टी 20 में उनके खाते में 97 विकेट आए. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 10,645 रन आए.