क्या आपने देखा मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘रुख’ का ट्रेलर

Entertainment

बॉलीवुड का भीखू मात्रे बोले तो हमारे मनोज बाजपेयी जिनके बारे में पता चला था की वह अभी हाल ही में अपनी फिल्मो के चलते खासा व्यस्त चल रहे है. वैसे भी देखा जाए तो जनाब जब अभिनेता मनोज बाजपेयी बिहारी है तो वह अपनी दमदार डायलॉग शैली के चलते भी सभी के चहेते बने हुए है. अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्मो के बारे में तो जनाब मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने अभिनय कौशल की दमदार छाप को छोड़ा है. मनोज बाजपेयी बॉलीवुड का वो नाम है जो हर किरदार को पर्दे पर जीवंत कर देते हैं. चाहे ‘सत्या’ के गैंगस्टर भीखू म्हात्रे का किरदार हो या शूल में सिस्टम से जूझते पुलिसवाले का, हर रोल और डायलॉग में मनोज लोगों को याद रह जाते हैं. अभी फ़िलहाल अभिनेता मनोज बाजपेयी जो के एक और फिल्म जिसका नाम है ‘रुख’ में भी खासा व्यस्त चल रहे है. अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. जिसका सभी को बहुत समय से इंतजार था. फिल्म में हमे मनोज बाजपेयी के अलावा स्मिता तांबे भी नजर आ रहे है. अब बात करे अगर फिल्म के रिलीज हो चुके इस ट्रेलर के बारे में तो जनाब बता दे कि, फिल्म का यह ट्रेलर जो की एक प्रकार से पिता के मौत की सच्चाई से अनजान एक संघर्षशील बेटे की संघर्ष की कहानी पर आधारित है. आप भी निहारिये अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म के इस धांसू ट्रेलर को जो की सोशलमीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.