क्या आपने देखी उड़ने वाली कार, आइए हम दिखाते हैं

Tech World

अभी तक उड़ने वाली कार या तो फिल्मों में देखी है या फिर कहानियों में सुनी होगी। उड़ने वाली कार विषय वैसे तो विज्ञान से जुड़ा हुआ है और कई दशकों तक वैज्ञानिक इस ख्वाब को हकीकत का जामा पहनाने के लिए दिन-रात कोशिश करते रहे हैं।

उस हकीकत को असलियत का जामा पहनाने में सफल रही पुर्तगाल की एक स्टार्ट-अप कंपनी। जो बहुत ही जल्दी इसके लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका परीक्षण किया जो सफलता पूर्वक हो गया। परीक्षण के दौरान हवाई और सड़क यातायात के नियमों का सम्पूर्ण ध्यान रखा गया है।

इस कार के आने से सड़क़ों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इस कार में विमान की तरह तीन पहिए होगें। इसके ऊपर हेलिकॉप्टर की तरह दो ब्लेड वाला फोल्डिंग पंखा है जो कार को ऊपर लिफ्ट करता है। और पीछे की ओर प्रोपेलर लगे हैं जो इस कार को हवा में आगे की ओर रफ्तार देते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 100 हॉर्स पॉवर के दो इंजन लगे हुए हैं। यह कार हवा में 177 किलोमीटर प्रति घंटा और सड़क पर 161 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इसे सड़क से हवा में जाने में 10 मिनट का समय लगता है।

इस कार में पायलट के अलावा एक व्यक्ति और बैठ सकता है। इसको चलाने के लिए आपके पास पायलट लाइसेंस होना चाहिए और कम से कम 25 घंटे उड़ान का अनुभव होना चाहिए। इसकी बेसिक मॉडल की कीमत चार लाख डॅालर के करीब है।