क्या आप जानते है हिन्दू धर्म के बारे में ये 10 बातें ?

OMG!

हिन्दू धर्म विश्व के सबसे प्राचीनतम धर्मों में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं, पर इस धर्म में कई ऐसी चीज़ें है जो इसे बाकी धर्मों की तुलना से भिन्न तो बनाती ही हैं साथ में एक ऐसा आधार भी देती हैं जो इसे मानने वालों को गर्व भी प्रदान करती हैं.

1. इस धर्म के संथापक कौन है इस बारे में कुछ सही से पता नहीं है.

2. यह किसी एक धर्म शास्त्र से मिलकर नहीं बना है.

3. यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है.

4. ऋग्वेद का प्रसार कई वर्षो तक केवल मौखिक रूप में ही होता रहा था

5. 108 एक पवित्र नंबर है.

6. इसके अनुसार सभी त्यौहार ख़ास होते हैं.

7. मंदिर जाने के लिए कोई एक समय निर्धारित नहीं है.

8. Juggernaut शब्द जगन्नाथ से लिया गया है.

9. औरत और मर्द दोनों समान है.

10. नास्तिकता को भी स्वीकार करता है.