रितिक रोशन के वैसे तो कई फैन्स हैं, लेकिन मंगलवार को एक लड़की के बयान ने रितिक रोशन को कुछ इस कदर परेशान कर दिया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ही पूछ लिया, ‘डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो?’ एनजिला क्रिस्लिंस्की एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं और वह जल्द ही पुरी जगन्नाथ की आने वाली फिल्म ‘रोग’ में नजर आने वाली हैं।
रितिक रोशन इसलिए परेशान हैं, क्योंकि इस एक्ट्रेस ने रितिक रोशन को अपना ‘दोस्त और मेंटर’ कहा है, जबकि ऋतिक रितिक रोशन के ट्वीट से लगता है कि वह उसे जानते भी नहीं हैं। एनजिला हाल ही में अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘साइज जीरो’ के एक गाने में नजर आई हैं।
एनजिला का हाल ही में एक इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने रितिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और कैसे रितिक रोशन ने उनके करियर में सही चीजें चुनने के लिए उनकी मदद की है।अपने ट्वीट में ऋतिक ने कहा है कि आखिर वह झूठ क्यों बोल रही हैं।