बचपन में हमे भूतो से बहुत डर लगता था, और शायद आज भी जब हम कही अकेले हो. मान लो जब हम कही जा रहे हो और अचानक से हमारे सामने कोई व्यक्ति आ जाये और उस हमे उस व्यक्ति के आने का कोई भी अंदाज़ा ना हो की तो सोचो आपको कैसे लगेगा.
बस इसी प्रकार का ही वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है जिसमे एक महिला, भूत के गेटअप में सड़क से जा रहे लोगो को डरा रही है. कभी उनके सामने आ जाती तो कभी उनके पीछे पकड़ने को दौड़ती. आइये इसी तरह का डरावना वीडियो हम आपको दिखा रहे है. वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाकर क्लिक करे. . .