क्या हो अगर मारिओ हो जाए हैंडीकैप्ड, देखिए विडियो

OMG!

“मारियो”, यह गेम की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई अच्छे से जानता है. जहाँ हम सभी इस गेम को खेलते हुए बड़े हुए है वहीँ आज भी इस गेम का नाम हम सभी के लिए काफी खास बना हुआ है. इस गेम का नशा ही कुछ ऐसा है कि जो भी इस खेलता है वह इसकी तारीफ करता ही है.

https://www.youtube.com/watch?v=FdoFsY7_oQI

देखने में तो यह एक 2D गेम है लेकिन फिर भी इस गेम का मजा किसी भी बड़े गेम के आगे बहुत अधिक है. हमने इस गेम में मारियो को दौड़ते हुए देखा है, गिरते हुए देखा है.

लेकिन क्या कभी अपने सोचा है कि यदि मारियो इस गेम में हैंडीकैप्ड हो जाये तो यह गेम कैसा होगा. नहीं ना, तो आइये आज हम आपको दिखाते है कि यदि मारियो हैंडीकैप्ड हो जाये तो गेम कैसा होगा.