…क्या ‘102 Not Out’ को रानी ‘पद्मावती’ कर पाएगी OUT

Entertainment

बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह जो की अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ जो के चलते आजकल सुर्खियों में बने हुए है. फिल्म में हमे रणवीर फिर से अपने राजा महाराजाओ वाले गेटअप में हमे नजर आने वाले है. अब एक बार फिर से हमे रणवीर व संजय लीला भंसाली के बारे में कुछ सुनने में आ रहा है. जी हाँ, अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली अभिनेताओं से बेहतरीन अभिनय करवाना जानते हैं. उल्लेखनीय है कि रणवीर और भंसाली तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘गोलियों की रासलीला : रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ काम किया था. एक साक्षात्कार में रणवीर ने कहा, “अगर मैं यह कहूं कि भंसाली अभिनेताओं के साथ कैसे काम करते हैं, तो मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं होंगे. उनका अभिनेताओं से शानदार अभिनय करवाना अद्वितीय है.” संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है. अब साफ हो चुका है कि फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी. दीपिका, रणवीर और शाहिद के फैंस के लिए बेशक ये बड़ी खुशखबरी है. लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. एक दिसंबर को ही रिलीज होगी बिग बी अमिताभ बच्चन की 102 नॉट आउट. फिल्म एक्सपर्ट तरण आदर्श ने काफी पहले इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. वहीं 102 नॉट आउट में कई साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को साथ देखने का भी दर्शकों में काफी क्रेज होगा.