आपनेे कभी गौर किया है कि ये फिल्म स्टार रात के वक्त भी चश्में पहन कर क्यों निकलते हैं? नहीं ना, और किया भी होगा तो यही सोचते होंगे कि ये इनका स्टाईल है. लेकिन आप ऐसा सोचते हैं तो एकदम ग़लत हैं. दरअसल रात के वक्त काला चश्मा लगाना इनकी एक मजबूरी है. इन्हें हर वक्त कैमरे का सामना करना पड़ता है.
और इससे इनकी प्राइवेसी थोड़ी सी भंग हो जाती है. इसके चले किसी साधारण शो में भी इन्हें चश्मा लगाना ही पड़ता है. दरअसल कैमरे की फ्लैश लाइट इतनी तगड़ी होती है कि आंखों पर इसका बूरा असर पड़ सकता है, जिस कारण ये सेलेब्रिटीज बिना चश्में के बाहर नहीं आ सकते.