क्रिकेटरों की बढ़ी हुई दाढ़ी पर ऋषि का तंज

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि  कपूर जो के आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियां बटौर ही लेते है। अभिनेता ऋषि कपूर कब क्या कह दे बस वह एक प्रकार से सुर्खियों में ही आ जाता है। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है। जी हाँ सुनने में आया है की अबकी बार अभिनेता ऋषि कपूर साहब ने अपने बयान में क्रिकेटरों की बढ़ी हुई दाढ़ी पर तंज कसा है।

ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में दोहराया है कि, ‘पता नहीं क्यों कुछ क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, विराट कोहली को उनके टैलेंट ने इतना बड़ा बनाया है। ना कि उनके चेहरे के लुक ने। ऐसे क्रिकेटरों को थोड़ा जिलेट सोचना चाहिए।’

वैसे भी देखा जाए तो अनुष्का शर्मा के प्रेमी विराट कोहली जो के आए दिन अपने लुक में बदलाव करते ही रहते है। तथा अभी तो वह एक प्रकार से अपनी दाढ़ी भी बढ़ा रहे है। साथ ही साथ विराट कोहली की ही तरह अन्य खिलाडी भी अपनी दाढ़ी को बढ़ा रहे है यही कारण रहा  होगा जो अभिनेता ऋषि कपूर ने यह ट्वीट किया है।