नई दिल्ली -सट्टे लगाना क्रिकेट में तो क्या भारतीय समाज में भी अपराध माना गया है, दुनिया के कई देशो में तो आज भी सट्टेबाजों को मान्यता मिली हुई है. अभी तक भारत में तो किसी भी प्रकार के सट्टे को मान्यता नहीं है. इसमें लिप्त कोई खिलाड़ियों को आजीवन खेल से दूर रखा तो किसी को जेल भेजा है. ऐसे में अब खबर आ रही है की भारत में भी सट्टे को दूसरे देशो की तर्ज पर कानूनी मान्यता मिल सकती है .
भारतीय विधि आयोग ने सभी राज्यों से भारत में सट्टे पर पत्र लिख कर सुझाव मांगे है . ये दुनिया के अन्य देशो को देख कर किया जा रहा है. विधि आयोग के सेकेट्री संजय सिंह ने बाकायदा इसका फार्मेट बनाया है और सभी राज्यों के क्रिकेट संघो से सुझाव मांगे है .
भारतीय विधि आयोग ने अगली रूप रेखा के संकेत दिए है और सट्टे को कानूनी जमा पहनने से पहले राज्य संघो से विचार लिए है . यदि सभी के विचार में हां हुए तो हो सकता है सट्टे को मान्यता मिल जाये.