क्वीन के निर्देशक विकास पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

Entertainment

फिल्म ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल पर उन्हीं की एक सहकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद से फैंटम फिल्म्स से विकास बहल को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है। विकास बहल की सहकर्मी ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले गोवा के ट्र‍िप के दौरान विकास बहल ने उनको मोलेस्ट किया था। फिलहाल मामने की जांच के लिए कमिटी बनाई गई है। मामले को फैंटम फिल्म्स के मालिक अनुराग कश्यप, मधु मंटेना, विक्रमादित्य मोटवानी और प्रोडक्शन हाउस के पार्टनर रिलायंस एंटरटेनमेंट भी देख रहे हैं।

खबरों के मुता‍बिक, पिछले कुछ समय से विकास बहल का व्यवहार बेहद खराब बताया जा रहा है। फैंटम फिल्म्स से जुड़े एक सूत्र के हवाले ये बताया जा रहा है कि शिकायत भले ही अभी एक की ओर से आई हो लेकिन असल में 3 पीड़िता हैं।वहीं डायरेक्टर विकास ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। विकास बहल का कहना है कि HR के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है और ना ही उनको कंपनी से बाहर निकाला गया है।

विकास बहल ने ये भी कहा है- जहां तक उस लड़की की बात है तो वह मेरी अच्छी दोस्त है और मैं उससे पूछूंगा कि मैंने अपनी सीमा कब और कहां लांघी। फिलहाल तो मैं खुद को ही पीड़ित महसूस कर रहा हूं।फिलहाल विकास बहल जिस कंपनी के साथ जुड़े हैं, उसकी ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि मधु मंटेना की ओर से कहा जा रहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है।