टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो हम बात कर रहे है टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के बारे में जिसका फाइनल रिजल्ट आ गया है या यु बोले विनर घोषित हो गया है, जी हां बता दे कि, टेलीविजन के जबरदस्त डांसर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी अब खतरों के खिलाड़ी भी बन गए हैं. वह बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ के विजेता बने है. शांतनु ने फाइनल में जबरदस्त स्टंट परफॉर्म कर रवि दुबे और हिना खान को पछाड़ते हुए KKK-8 की ट्रॉफी हासिल की. आखिरी मुकाबला शांतनु माहेश्वरी और हिना खान में हुआ. शांतनु को प्राइज के तौर पर 20 लाख रुपए और एक चमचमाती कम्पस गाड़ी मिली है. शांतनु ने शो में अपनी सूझ-बूझ के साथ कई बेहतरीन स्टंट किए. वह सिर्फ एक ही बार एलिमिनेशन राउंड में गए. अपनी मेंटल स्ट्रेंथ, सेंस ऑफ बैलेंस की वजह से उन्होंने सारे स्टंट धमाकेदार अंदाज में किए. शो में हर कंटेस्टेंट शांतनु को चैलेंज मानता था. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और मोनिका डोगरा शांतनु को रियल जेंटलमैन बताती हैं. बॉलीवुड लाइफ से शांतनु ने अपनी जीत की खुशी शेयर करते हुए कहा, मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. शांतनु की जीत पर उनके सभी चाहने वालो ने उन्हें ढेरो बधाइयां दी है.
