खाने-पीने में नखरा नहीं करते शाहरुख…

Entertainment

बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में जुट गई हैं. फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान अपनी एक खास बातचीत में अनुष्का ने फिल्म के अलावा शाहरुख से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई जिनसे दुनिया वाकिफ नहीं है. अनुष्का, शाहरुख के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘जब तक जान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ में काम कर चुकीं है और इन दिनों वह उनके साथ आनंद एल राय की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

शाहरुख का दूसरा राज खोलते हुए अनुष्का आगे कहती हैं, ‘शाहरुख कुछ भी खा सकते है, कुछ लोग होते है जिनके खाने-पीने में कई नखरे होते हैं, जैसे मैं यह खाता हूं, वह खाता हूं, लेकिन शाहरुख कुछ भी खा सकते है, उनके सामने कुछ भी रख दिया जाए वह सब खा सकते है, खाने के मामले में उनके कोई नखरे नहीं है.’

देखा जाए तो आजकल बी-टाउन में पिछले तीन दिनों से सलमान और शाहरुख़ खान पर फिल्माये जाने वाले गाने को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. दोनों लंबे अरसे के बाद किसी डांस नंबर में साथ आने वाले हैं और वो भी एक सरप्राइज़ के साथ. आपको बता दे कि, सलमान की फिल्म ट्यबलाइट में शाहरुख़ खान की एंट्री के बाद अब सलमान खान भी शाहरुख़ खान की एक फिल्म में नजर आने वाले है फिल्म का निर्देशन किया है आनंद एल रॉय ने तथा फिल्म में सलमान खान के रहने से शाहरुख़ व आनंद दोनों ही काफी प्रसन्न है.