खूब वायरल हो रही है चंकी पांडे की भतीजी की फोटो

Entertainment

चंकी पांडे के भाई की बेटी अलाना इन दिनों फिलीपींस में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. इसकी कई फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं. इन पिक्चर्स में अलाना किसी मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, ये उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं या फ्रेंड इस बात की जानकारी नहीं है. आपको बता दें, 21 साल की अलाना लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से पढ़ाई कर रही हैं. वे सोशल मीडिया पर ढेर सारी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके 78 हजार फॉलोअर्स हैं. आपको बता दे कि अलाना की मां डिने पांडे सेलिब्रेटी फिटनेस ट्रेनर हैं. अलाना बिपाशा बसु की क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं. बिपाशा के सोशल अकाउंट पर डिने की कई फोटोज देखने को मिलती रहती हैं. वहीं, अलाना के पिता चिक्की पांडे मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे ‘अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग’ के को-फाउंडर हैं. यह फाउंडेशन अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों के एजुकेशन के लिए काम करता है. चिक्की-डिने का एक बेटा अहान पांडे है.