गंदे पानी की मदद से 500 किमी तक जाएगी यह बाइक

OMG!

पानी के एक लीटर पर 500 किलोमीटर की दूरी तक यात्रा करने की क्षमता के साथ एक पानी संचालित मोटरसाइकिल ब्राजील में घूम रही है। ‘टी पावर H20’ मोटरसाइकिल साओ पाउलो स्थित सरकारी अधिकारी रिकार्डो अजेवेदों  ने बनाया जो प्रदूषित नदी के पानी पर संचालित की जा सकती है। डिजाइन पानी और एक कार बैटरी से बनाई गई है।

नेट पर डेल गए वीडियो और फोटो को लोगो ने जमकर सराहा है. बाइक में पानी डालें पर यहाँ हाइड्रोजन बनती है जो ज्वलन शील होती है और ईंधन की तरह प्रयोग में आती है. बाइक की सफल टेस्टिंग होने के बाद बाजार मे उतरने की उम्मीद है. बाइक की यहाँ भी खासियत है की यहाँ प्रदुषण नहीं करती. हाइड्रोजन के जलने पर वो पानी में बदल जाती है और एक्सॉस्ट से निकल जाती है.

अज़ेवेदो ने कहा, “हाइड्रोजन से चलने वाली इस बाइक की यहाँ खासियत है की हाइड्रोजन पानी से बाइक खुद बनाती है. यहाँ पेट्रोल से अलग है क्योकि पेट्रोल प्रदुषण करता है.”