गरीब बच्चो को यहाँ फ्री में मिलती है बाथ और शौच की सर्विस

OMG!

जैसा की आप सभी जानते है कि दुनियां भर में कई लोग ऐसे है जिनके पास सोने के लिए सर पर छत तक नहीं है. ऐसे में उन्हें नहाने और टॉयलेट करने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती है. कई बार यह हाइजेनिक भी नहीं होता है जिसके चलते उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर लेती है.

इस समस्यां के समाधान के लिए दिमाग दौड़ाया जेक ऑस्टिन नाम के आदमी ने. जैक का मनना है कि आप के पास घर हो या ना हो लेकिन हर आदमी नहाने और टॉयलेट के समय प्राइवेसी डिजर्व करता है. इसलिए जैक ने 5000 डॉलर की एक ट्रक खरीद डाली और उसे एक चलती फिरती बाथरूम में बदल दिया.

जैक की इस ट्रक में बाथरूम में मिलाने वाली साड़ी सुविधाएं उपलब्ध है. जहाँ भी बेघर लोगो को बाथरूम कि आवश्यकता होती है जैक वहां अपनी चलती फिरती बाथरूम यानि की ट्रक लेकर पहुंच जाता है और फ्री में दिल से यह सेवा प्रदान करता है. फिलहाल जैक की ट्रक एक दिन में 60 लोगो को यह सुविधा देने में सक्षम है.