कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक “एक श्रृंगार स्वाभिमान” में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान शो में मेघना सोलंकी का किरदार निभाती हैं। मेघना काफी चिंतित है क्योंकि गुरुवार सुबह से उनके रीयल लाइफ पति गायब हैं। जी हां, मेघना के पति गुरुवार सुबह से ही मिसिंग हैं।
इंडिया फोरम की मानें तो मेघना सोलंकी के पति चिराग शाह संगीता के साथ हुए झगड़े के बाद से ही मिसिंग हैं। मालूम हो कि चिराग जल्द रिलीज होने वाली फिल्म “देख इंडिया सर्कस” के को-प्रोड्यूसर हैं।
चिराग संगीता के साथ हुए झगड़े के बाद से गायब हैं। चिराग के भाई चिंतन शाह ने इस मामले की मलाड के बांगर नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। चिंतन का कहना है कि उनके भाई को लेकर उनकी मां काफी चिंतित हैं और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही उनके भाई को ढूंढ निकालेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ी पिछले 8 सालों से शादीशुदा है और पिछले कुछ दिनों से उनका रिलेशनशिप कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।