गुलशन कुमार की बेटी ने कहा अक्षय है परफेक्ट

Entertainment

अक्षय कुमार अपनी फिल्मो के लगातार शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर रहे है। और अब वे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म की शूटिंग में लग चुके है। यह फिल्म है पैडमैन। लेकिन इस फिल्म में ट्विंकल अभिनय नहीं कर रही है। बल्कि इस फिल्म के साथ ट्विंकल एक प्रोड्यूसर के तौर पर जुडी है। खबरों कि माने तो अभी हाल ही में अक्षय व तापसी पन्नू ने अपनी इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में भी अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है।

Image result for akshay kumar,mogul,tulsi kumar,gulshan kumar,bollywood

अरे जनाब अक्षय कुमार हमे एक और फिल्म में भी नजर आने वाले है। कही आप भूल तो नही गए है ना, हम बात कर रहे है उनकी फिल्म ‘मुगल’ के बारे में इस फिल्म में हमे अक्षय कुमार भजन सम्राट गुलशन कुमार के किरदार में नजर आने वाले है। अब अक्षय कुमार के बारे में गुलशन कुमार की सिंगर बेटी तुलसी कुमार ने भी अक्षय कुमार के बारे में कुछ कहा है।

Related image

तुलसी ने अपने बयान में कहा कि, “मेरे पिता भी दिल्ली के थे और अक्षय भी दिल्ली के हैं। दोनों ही पंजाबी हैं। जैसे अक्षय कुमार अपने काम को लेकर समर्पित दिखते हैं, ठीक उसी तरह से मेरे पिता भी अपने काम को एक जुनून की तरह जीते थे। बस, इसीलिए शायद मुझे लगा कि वह इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं।