T-20 में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले की नीलामी होगी. गेल ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ इसी बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. यह बल्ला चैरिटी के लिए नीलाम होगा. इस संबंध में गेल ने कहा, ‘इस बल्ले से मैंने 10 हजार टी-20 रन पूरे किए हैं.
इसे मैं नीलामी में लगा सकता हूं और इससे मिलने वाली राशि को समाजसेवा में खर्च कर सकता हूं. जो भी इस बल्ले को खरीदना चाहता है वो क्रिस गेल फाउंडेशन से संपर्क कर सकता है.’ गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल यह कीर्तिमान बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.
गेल ने अब तक 290 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 149.51 के स्ट्राइक रेट और 40.62 की औसत से 10,074 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 शतक भी हैं.