गोरक्षा के नाम पर की पिटाई, एक की मौत, 200 के खिलाफ मामला दर्ज

Society

रविवार देर रात राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर कुछ लोगों की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है. इस पिटाई में घायल एक शख्स की मौत भी हो गई है. पुलिस ने मामले में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. राजस्थान के गृहमंत्री कटारिया का कहना है कि गोतस्करी करना गलत है, लेकिन गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेना भी गलत है. पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर रही हैं.

मामला अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र का है जहां कुछ कथित गोरक्षकों ने गाय ले जा रहे लोगों की पिटाई कर दी. बता दे कि हरियाणा के नूह का रहने वाला फैलू खान गौवंश को लेकर हरियाणा लौट रहा था. बहरोड़ के पास पुलिस ने इनकी गाडियां रोक ली. इनका दावा था कि ये जयपुर से गाएं खरीद कर लाए हैं, जबकि पुलिस को इनके पास पर्याप्त कागज नहीं मिले. इस बीच पता चला कि कुछ गाड़ियां आगे निकल गई है.

गोरक्षकों के एक दल ने आगे जाकर इन गाड़ियों को रोक लिया और इनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इन्हें काफी बेरहमी से मारा गया. इनमें से एक फैलू खान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गई. फैलू खान के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया और शव लेने से मना कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद इन्होंने शव लियाा. पुलिस ने इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.